बेनोई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। कप्तान शेफाली वर्मा ने 78 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि उनकी सलामी जोड़ीदार श्वेता सहरावत ने नाबाद 74 रनों की पारी खेलकर यहां सोमवार को विलोमूर पार्क में भारत को आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के दूसरे ग्रुप डी मैच में यूएई पर 122 रनों की विशाल जीत दिलाई।
शेफाली और श्वेता ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, ऋचा घोष के तेज 49 रनों के अलावा, भारत अपने 20 ओवरों में 219/3 का विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा, टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया।
जवाब में, तेज गेंदबाज तीतस साधु और शबनम एमडी की अगुआई में भारतीय गेंदबाज ने शानदार शुरूआत की, प्रत्येक ने एक-एक विकेट लिया और अपनी लाइन और लेंथ के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की। संयुक्त अरब अमीरात को 20 ओवर में केवल 97/5 तक सीमित कर दिया।
बायें हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा ने भी एक-एक विकेट चटकाया, जिससे भारत अब इतने ही मैचों में दो जीत के साथ ग्रुप डी अंक तालिका में शीर्ष पर है। ग्रुप डी का उनका फाइनल मैच बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा।
संक्षिप्त स्कोर :
भारत ने 20 ओवरों में 219/3 (शेफाली वर्मा 78, श्वेता सहरावत नाबाद 74, समायरा धरणीधरका 1/33, इंदुजा नंदकुमार 1/47) संयुक्त अरब अमीरात 20 ओवरों में 97/5 (लावण्य केनी 24, तीतस साधु 1/14, पार्शवी चोपड़ा 1/13)।
–आईएएनएस
आरजे/एएनएम