नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद के शीतकालीन सत्र में बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर सत्ता पक्ष और और विपक्ष के सांसदों का हंगामा लगातार जारी है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल ने गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया।
राजेंद्र पाल ने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति अमित शाह की जो भावना है, वह समय-समय पर बाहर आती रहती है। लोकसभा चुनाव के समय भी सभी ने देखा कि उनके कई सांसदों के साथ मंत्री भी यह कह रहे थे कि इस बार 400 से अधिक सीटें जीतेंगे, ताकि संविधान बदला जा सके। वे लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से नफरत करते हैं।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “देश का गृह मंत्री होने के बावजूद वह देश की संवैधानिक संस्थाओं, देश की व्यवस्थाओं को कुचलते हैं, देश के संविधान को नहीं मानते और अहंकार करते हैं। देश का गृह मंत्री बनने से पहले उन्होंने किसी राग द्वेष, किसी जाति-धर्म के आधार पर बिना पक्षपात किए काम करने की शपथ ली है। लेकिन अब उनका कोई भी बयान उठाकर देख लीजिए, उनके सारे वक्तव्य लोगों को भड़काने वाले हैं। चुनाव के समय के उनके सारे बयान धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटने वाले हैं।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे