पन्ना. जिले के रैपुरा तहसील अन्तर्गत संकुल केन्द्र बगरोड़ के अन्तर्गत अतिथि शिक्षक मानदेय में किये गये फर्जीवाड़ा का एक ओर मामला सामने आया है, जिसमें दीपेन्द्र कुमार गुप्ता जो अतिथि शिक्षक के पद पर शासकीय माध्यमिक शाला पोड़ी कला में अगस्त 2019 से मार्च 2020 तक आठ माह तक अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य करते रहें.
जिसका मानदेय 52 हजार 875 रूपये बनता था, उक्त मानदेय संबंधित अतिथि शिक्षक को प्राप्त नहीं हुआ, लेकिन उक्त मानदेय तत्कालीन प्राचार्य द्वारा फर्जी बिल बाउचर बनाकर हड़प कर लिये गये, पीड़ित नें जिला शिक्षा अधिकारी के नाम आवेदन भेजकर मानदेय राशि दिलाये जाने की मांग की है तथा संबंधित प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया है.