जबलपुर. अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि क्रिसमस पर्व एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था होनी चाहिये. नव वर्ष में लोग पिकनिक मनाने जाते है. सभी थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट चिन्हित कर.
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देश जारी किये है कि है लंबित अपराध एवं चालान तथा मर्ग, लंबित जब्त माल, लंबित फोरेंसिक,क्यूडी,फिंगर प्रिंट रिपोर्ट, लंबित वरिष्ठ कार्यालयों की शिकायत एवं माननीय उच्चतम एवं उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों में जवाबदावा की विस्तार से समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों से जानकारी प्राप्त कर निराकरण के सम्बंध में आवष्यक कार्यवाही करें. उन्होंने कहा कि साल के अंत के 7 दिन बचे हैं लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करें.
उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों पर इनाम उद्घोषणा करायें तथा पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी करे. लंबित धारा 363 भादवि/137 (2) बी.एन.एस. के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक तथा बालिकाओं की हर संभव प्रयास कर दस्तयाब करें. धारा 173 (8) एवं 299 जा.फौ. के प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपी की पतासाजी करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निकाल कराएं. थाने में लंबित स्थाई वारंटी की प्रथक-प्रथक फाइल तैयार कर, सभी पर इनाम उद्घोषित करायें एवं अधिक से अधिक वारंटों की तामीली करें.
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सोनाली दुबे सहित अन्य अधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे.