नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के तीन एयरबेस को टारगेट करने की खबर पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पाकिस्तान ने सबक नहीं सीखा है, उसे कड़ा सबक सिखाने की जरूरत है।
शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल दागे जा रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना ने मिसाइल को सफलतापूर्वक रोककर एक बार फिर अपनी क्षमता और बहादुरी का परिचय दिया है। पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराए गए। हालांकि, हमारी सरकार से मांग है कि पाकिस्तान पर अब सख्त कार्रवाई की जरूरत है। हमारी पार्टी का भारत सरकार को पूर्ण समर्थन है, जिससे पाकिस्तान को सबक मिले। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कुछ सीख नहीं रहा है और रोजाना दुस्साहसिक कार्रवाई कर रहा है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने आगे कहा कि दो दिन पहले पाकिस्तान ने 36 जगहों पर ड्रोन हमले किए और कल मैंने 26 हमले देखे। यह पाकिस्तान का बहुत दुस्साहसपूर्ण कदम है, लेकिन हमारी सेना की रक्षा क्षमता स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हुई क्योंकि सभी मिसाइलों और ड्रोन को रोक दिया गया। शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह रोजाना की घटना हो गई है और उसके बाद कई और घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें एलओसी पर एक घटना भी शामिल है, जिसमें 16 लोग मारे गए। इसलिए, एक बड़ी प्रतिक्रिया की जरूरत है। हम सरकार के साथ हैं। मैं एक बार फिर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हमारी सेना और हमारी सेना की ताकत को सलाम करता हूं। हालांकि, उन्हें और सबक सिखाने की जरूरत है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। भारत के खिलाफ वह लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। भारतीय सेना भी लगातार पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर