चेन्नई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पैतृक गांव तमिलनाडु के तिरुवनंतपुरम जिले के थुलसेंद्रपुरम में ‘श्री धर्मस्थ मंदिर’ में विशेष पूजा का आयोजन किया गया, ताकि उनको राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिले।
थुलसेंद्रपुरम में ‘श्री धर्मसस्थ मंदिर’ कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन का पैतृक मंदिर है।
कमला हैरिस के दादा पी. सी. गोपालन ने परिवार के पैतृक मंदिर के जीर्णोद्धार में अहम भूमिका निभाई थी और परिवार अपने पारिवारिक देवता को समर्पित पूजा में भाग लेने के लिए नियमित रूप से आता है।
मंदिर के बोर्ड पर दिखाया गया है कि कमला ने मंदिर को 5,000 रुपए का दान दिया, जो उनकी मौसी सरला गोपालन ने उनकी ओर से किया।
थुलसेंद्रपुरम के एक ग्रामीण कुमारेसन ने आईएएनएस को बताया, ‘पूरा गांव कमला के लिए प्रार्थना कर रहा है, जिनकी जड़ें यहीं हैं। उनके पैतृक ‘श्री धर्मसस्थ मंदिर’ समेत कई मंदिरों में उनके लिए कई पूजाएं की गई हैं।’
उन्होंने कहा, ‘वह एक ऐसी महिला हैं जो वैश्विक मामलों को प्रभावित करने वाले पद के लिए लड़ रही हैं और हमें उनकी विरासत का हिस्सा होने पर गर्व है। हम उनकी जीत के लिए ईमानदारी से प्रार्थना कर रहे हैं।’
बता दें कि गांव के लोग कमला की सफलता के लिए आशान्वित हैं और अगर वह जीतती हैं, तो वे ‘अन्नदानम’ (मुफ्त भोजन वितरण) के साथ जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं।
डीएमके पार्षद अरुलमोझी और उनके पति टी सुथाकर ने चंदन, हल्दी और अन्य पवित्र वस्तुओं के साथ एक विशेष ‘अभिषेक’ (राज्याभिषेक) किया है, साथ ही धर्मस्थ मंदिर में पीठासीन देवता की पूजा की है, जो कमला के पूर्वजों के पारिवारिक देवता हैं।
सुथाकर ने आईएएनएस से कहा, “हम अपने यहां की बेटी की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं ताकि वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति बने।”
मदुरै स्थित आध्यात्मिक संगठन, अनुशासन अनुग्रहम भी कमला हैरिस की जीत के लिए विशेष पूजा का आयोजन कर रहा है। पुजारी कांची महापेरियावा, भगवान कृष्ण, भगवान मुरुगन, वल्ली, देवनाई, भगवान राम और देवी कामची अम्मन के लिए वैदिक मंत्रों का जाप कर रहे हैं और कमला की सफलता के लिए ध्यान कर रहे हैं।
पूरे गांव में तमिल में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें कमला की जीत के लिए प्रार्थना की गई है।
–आईएएनएस
एससीएच/एएस