बीजिंग, 26 मई (आईएएनएस)। 25 मई को चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ ने अमेरिका में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन के व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के दौरान वाशिंटन में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री गीना राइमोनडो से भेंट की। दोनों पक्षों ने चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक व व्यापारिक संबंध तथा समान चिंता वाले मुद्दों पर ईमानदार, पेशेवर तथा रचनात्मक रूप से विचारों का आदान प्रदान किया।
चीनी पक्ष ने चीन के प्रति अमेरिका की आर्थिक व व्यापारिक नीतियों, सेमिकंडक्टर नीति, निर्यात नियंत्रण और वैदेशिक निवेश की जांच पर चिंता व्यक्त की। दोनों पक्ष संवाद माध्यम की स्थापना कर ठोस चिंताओं और सहयोग पर संवाद बनाए रखने पर राजी हुए।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम