जबलपुर. घमापुर पुलिस ने चुंगी नाका परेल लाईन में दबिश देकर एक आरोपी को देशी-विदेशी शराब के साथ पकड़ा है. पुलिस ने घमापुर बल्दी कोरी की दफाई निवासी 25 वर्षीय दीपक रैकवार को हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने 76 पाव देशी शराब, अंग्रेजी शराब 8 पीएम के 3 पाव, ओल्ड मंक के 15 पाव बरामद किये. पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 104 पाव अवैध शराब कीमती सात हजार 60 रुपये की बरामद की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.