नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद ने एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि राम मंदिर को लेकर दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की लगातार आलोचना कर ओवैसी न्यायालय की अवमानना कर रहे हैं, मुस्लिमों को भड़का रहे हैं। अब विहिप उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।
विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने ओवैसी के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि जैसे-जैसे श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण पूर्णता की ओर बढ़ रहा है, ओवैसी जैसे कुछ मुस्लिम नेताओं की हताशा तेजी से बढ़ती जा रही है, उनकी हताशा और ज्यादा तब बढ़ जाती है, जब वह देखते हैं कि मुस्लिम समुदाय का एक वर्ग भव्य राम मंदिर के स्वागत की तैयारी कर रहा है और हताशा में वह हिंदू समाज और सरकार के खिलाफ मुस्लिम समुदाय को भड़काने वाले बयान देते हैं।
विहिप नेता ने ओवैसी पर मुस्लिम समाज के एक वर्ग को विनाश की अंधेरी गलियों में धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि ओवैसी जैसे कट्टरपंथी मुस्लिम नेताओं को इससे बाज आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ओवैसी के बयान को सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करार देते हुए यह भी कहा कि विहिप उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम