बक्सर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने तिरुमाला में केवल हिंदू स्टाफ नीति के संबंध में टीटीडी प्रमुख बीआर नायडू के बयान पर प्रतिक्रिया दी। साथ ही सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा, जहां तक असदुद्दीन ओवैसी का सवाल है तो उन्हें सोते, जागते वक्त केवल जिन्ना की याद आती है और वह फिर से देश को बांटने के लिए सोच रहे हैं। वह अब नहीं पूरा होने वाला है। क्योंकि देश का युवा जाग चुका है। कांग्रेस ने जो गलती की अब वह गलती दोहराने वाली नहीं है।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री रविवार को एकदिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे थे। उन्होंने तिरुमाला आयरलैंड देवस्थानम (टीटीआई) बोर्ड के अध्यक्ष नए बी.आर. नायडू के उस बयान का समर्थन किया है। जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि मंदिर परिसर में काम करने वाले सभी हिंदू लोगों को ही होना चाहिए।
गिरिराज सिंह ने बोर्ड के अध्यक्ष को धन्यवाद करते हुए कहा, उन्होंने सनातन की परंपरा को बनाए रखने का काम किया है। जिसमें कहा है कि इस संस्था में सनातनी ही रहेगा। अभी उत्तर प्रदेश में आपने देखा होगा कि चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में मुस्लिम उम्मीदवार “बाबा भोले” को जल चढ़ाने जाती हैं। हम यह कहते हैं कि पहले वह हिंदू धर्म स्वीकार करें फिर बाबा को जल चढ़ाएं। हमारे शास्त्रों के अनुसार पहले धर्म को स्वीकार करें।
बता दें कि तिरुमाला आयरलैंड देवस्थानम (टीटीआई) बोर्ड के अध्यक्ष नए बी.आर. नायडू के बयान पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन का कहना है कि तिरुमाला में सिर्फ हिंदुओं को ही काम करना चाहिए। लेकिन मोदी सरकार वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल में गैर-मुस्लिमों का होना अनिवार्य बनाना चाहती है। ज्यादातर हिंदू बंदोबस्ती कानून इस बात पर जोर देते हैं कि सिर्फ हिंदू ही इसके सदस्य होने चाहिए।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर