जबलपुर. गोहलपुर पुलिस ने महुआखेड़ा में दबिश देकर आठ जुआड़ी को इक्का-बली पर दांव लगाते हुए दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने ताश के 52 पत्तें व चार हजार 890 रुपये की नगदी जप्त की है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महुआखेड़ा में दबिश दी गई. जहां बिजली के खम्बे के नीचे कुछ लोग ताश पत्तों पर हार जीत का दांव लगाते हुए मिले. पुलिस ने मौके से सिकंदर खान निवासी मछरहाई मस्जिद के पास लार्डगंज, संजय अहिरवार निवासी रामपुर चौधरी मोहल्ला गोरखपुर, कमल विश्वकर्मा निवासी गलगला तिराहा मनोरा होटल के सामने कोतवाली, बालचंद जैन निवासी नन्हें जैन मंदिर के पास कोतवाली, रितेश वासवानी निवासी दशमेश द्वार के पीछे गढ़ा तथा सोहेल उर्फ मोनू निवासी 16 क्वाटर हनुमानताल, जियाउल उर्फ जिया असंारी निवासी 16 क्वाटर सोना बाई की गली हनुमानताल, कासीब हुसैन उर्फ अमन निवासी रामनगर गोहलपुर, पीर मोहम्मद उर्फ छोटू अंसारी निवासी गाजीनगर गोहलपुर को पकड़ा. जिनके पास से ताश के 52 पत्तें व 4 हजार 890 रुपये की नगदी जप्त की गई. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की.