बीजिंग, 26 फरवरी (आईएएनएस)। दो साल पूर्व यानी 25 फरवरी 2021 को, पेइचिंग में आयोजित राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन सारांश और प्रशंसा सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने घोषणा की थी कि चीन ने गरीबी के खिलाफ लड़ाई में चौतरफा जीत हासिल की है।
गरीबी को दूर करने की इस लड़ाई में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के नेतृत्व में चीनी लोगों ने पूरा प्रयास किया था। इस दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कई बार महत्वपूर्ण व्याख्याएं कीं, वे आम नागरिकों से मिले और गरीबी उन्मूलन कार्य का निरीक्षण किया।
शी चिनफिंग ने कहा कि सीपीसी सदस्य लोगों का ध्यान देते हैं, देखभाल करते हैं और मुश्किल स्थिति में फंसे लोगों का विशेष ख्याल रखते हैं, जिसका उद्देश्य समूचे देश में लोगों के जीवन स्तर को लगातार उन्नत करना है।
गरीबी के खिलाफ लड़ाई में शी चिनफिंग ने चीन में विभिन्न जातियों के लोगों का नेतृत्व किया। इस दौरान 40 लाख से अधिक सीपीसी बुनियादी स्तरीय संगठनों के 9 करोड़ से ज्यादा सीपीसी सदस्यों ने भाग लिया। 30 लाख से अधिक सीपीसी कर्मचारी गांव-गांव में गरीबी उन्मूलन कार्य में संलग्न थे। इस लड़ाई में जीत हासिल होने से लगभग 10 करोड़ ग्रामीण गरीब जनसंख्या को लाभ मिला है।
साल 2021 सीपीसी स्थापना की 100वीं वर्षगांठ थी। इस वर्ष में सीपीसी ने अपने पहले शताब्दी वाले लक्ष्य को साकार किया, यानी व्यापक तौर पर खुशहाल समाज का निर्माण करना और ऐतिहासिक तौर पर पूर्णतया गरीबी उन्मूलन करना। साल 1978 में चीन में सुधार और खुले द्वार की नीति लागू किए जाने के बाद से, 77 करोड़ ग्रामीणों को गरीबी से बाहर निकाला गया।
विश्व बैंक के अंतर्राष्ट्रीय गरीबी मानकों के अनुसार, इसी अवधि के दौरान चीन की गरीबी में कमी वैश्विक गरीबी में कमी का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। चीन ने निर्धारित समय से 10 साल पहले सतत विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र 2030 एजेंडा के गरीबी उन्मूलन लक्ष्य को हासिल कर लिया है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से व्यापक प्रशंसा मिली है।
इस समय चीन की मध्यम आय आबादी 40 करोड़ से अधिक है, जो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता मध्यम आय वर्ग है। सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में कहा गया कि अब से चीन चौतरफा तरीके से आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण की नई यात्रा पर निकल पड़ा है। चीनी लोग अपने दूसरे शताब्दी वाले लक्ष्य यानी इस सदी के मध्य तक चौतरफा तरीके से शक्तिशाली आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण पूरा करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसजीके