कोलकाता, 11 मई (आईएएनएस)। इंडिगो की नई दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में मादक पेय का सेवन करने और यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक महिला यात्री को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया। इसके बाद गुरुवार सुबह सीआईएसएफ के जवानों ने महिला यात्री को कोलकाता पुलिस को सौंप दिया।
गिरफ्तार महिला की पहचान परमजीत कौर के रूप में हुई है। परमजीत इंडिगो की नई दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट से कोलकाता जा रही थी। महिला को केबिन क्रू और साथी यात्रियों ने नशे की हालत में पाया। इसके तुरंत बाद, नशे में धुत महिला ने अपने सहयात्रियों के साथ भी दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।
एयरलाइन के अधिकारियों ने तुरंत कोलकाता हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों से संपर्क किया। रात 1.10 बजे फ्लाइट के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद एयरलाइन स्टाफ ने आरोपी यात्री को सीआईएसएफ कर्मियों के हवाले कर दिया।
सीआईएसएफ ने उसे गुरुवार सुबह तक हवाई अड्डे के परिसर में हिरासत में रखा और गुरुवार को सुबह 7 बजे के करीब उसे एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन की पुलिस को सौंप दिया गया।
सीआईएसएफ कर्मियों को सूर्योदय तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि भारतीय कानून के अनुसार, सूर्यास्त के बाद पुलिस किसी महिला को हिरासत में नहीं ले सकती।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम