जकार्ता, 20 फरवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के ब्लिटर शहर में रविवार शाम एक गांव के घर में हुए जोरदार विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए, स्थानीय पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार- ब्लिटर के पुलिस प्रमुख अर्गो वियोनो ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विस्फोट में मारे गए सभी पीड़ित एक ही परिवार के थे, पिता उनके दो बच्चों और उनके भतीजे की मौत हो गई। विस्फोट में कम से कम 13 ग्रामीण घायल हो गए और इलाके में 20 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस को संदेह है कि रमजान के महीने से पहले पिता द्वारा बनाए गए पटाखों के कारण विस्फोट हुआ। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए एक बम निरोधक दस्ते को तैनात किया है और स्थानीय लोगों को इलाके से दूर रहने के लिए कहा है, जबकि जांच अभी भी चल रही है।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम