जकार्ता, 24 मार्च (आईएएनएस)। इंडोनेशिया में रविवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की तरफ से ये जानकारी आई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह एंडे से 85 किमी दक्षिण पूर्व में आए भूकंप का केंद्र 9.44 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 122.15 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। इसकी गहराई 49.5 किमी थी।
एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह देश है, यहां ज्वालामुखी और भूकंप की एक टेक्टॉनिक बेल्ट, प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ स्थित है, जिसके चलते भूकंप का खतरा रहता है।
–आईएएनएस
एसकेपी/