जकार्ता, 2 नवंबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में गुरुवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि सुनामी की संभावना नहीं है।
एजेंसी ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप सुबह 4.04 बजे आया। इसमें कहा गया है कि भूकंप का केंद्र प्रांत के कुपांग शहर से 15 किमी दक्षिण पूर्व में और 25 किमी की गहराई में था।
एजेंसी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता तिमोर तेंगा सेलातन क्षेत्र में सबसे ज्यादा महसूस की गई। आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटकों से सुनामी आने की संभावना नहीं है।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन और शमन एजेंसी की आपातकालीन इकाई के प्रमुख गनी लोसा मनिसा के अनुसार, भूकंप के झटकों से कुपांग शहर और उसके बाहर कई घरों और कार्यालय भवनों को मामूली क्षति हुई है।
उन्होंने सिन्हुआ को बताया, “अब तक, प्रांतीय प्रशासन और एक जिला प्रशासन के कई कार्यालय भवन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, फिर भी किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।”
–आईएएनएस
एसकेपी