इंदौर, 11 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर में बुधवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू हुई, मगर इस दौरान कई व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और विवाद की स्थिति भी बन गई।यह व्यापारी कहीं और के नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के ही हैं।
इन्वेस्टर्स समिट में रतलाम, मंदसौर और नीमच से मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के लगभग 50 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, मगर उन्हें मीटिंग हॉल में जाने से रोका गया। इस पर व्यापारियों ने हंगामा किया और तरह-तरह के आरोप भी लगाए।
आयोजन स्थल पर मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले उनके साथ मीटिंग की गई थी और आयोजन के लिए पैसे भी दिए गए थे। साथ ही यह भी वादा किया गया था कि वायर-सेलर मीट कराएंगे। यहां पर आए हैं तो अंदर भी नहीं जाने दिया जा रहा है इतना ही नहीं अधिकारी उनका फोन उठाने को तैयार नहीं है।
कांग्रेस की ओर से इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है, शिवराज की इन्वेस्टर्स समिट में भी घोटाला, इन्वेस्टर्स समिट में आए रतलाम के व्यापारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि व्यापारियों को पैसा लेकर इन्वेस्टर्स समिट में बुलाया गया शिवराज जी थोड़ी सी भी शर्म बाकी है ?
–आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम