यरूशलम, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल की सेना ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमानों ने दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में हवाई हमला किया है, जिसमें हिजबुल्लाह का एक आतंकवादी मारा गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बुधवार को एक बयान में इजरायली सेना ने दावा किया है कि सीरिया में हिजबुल्लाह के “गोलान आतंकवादी नेटवर्क” में एक आतंकवादी अदहम जहौत को मार गिराया गया है।
सेना ने उसकी भूमिका के बारे में कहा कि जाहौत ने सीरियाई स्रोतों से जानकारी प्राप्त की। हिजबुल्लाह ने सीरियाई मोर्चे पर एकत्रित खुफिया जानकारी को गोलान हाइट्स में इजरायल के खिलाफ अभियान में मदद के लिए प्रसारित किया।
सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने हाल ही में बताया था कि इजरायल द्वारा किए जा रहे एयर स्ट्राइक में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई थी। इजरायल के अनुसार, ये हमले ईरान और हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हैं।
सीरिया ने बार-बार हमलों की निंदा की है और इसे अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बताया है। वहीं, इजरायल ने कहा है कि उसकी कार्रवाई का उद्देश्य “अपनी सीमाओं” के पास ईरानी और ईरान से संबंधित बलों की घुसपैठ को रोकना था।
बता दें कि हाल ही में सीरिया की राजधानी दमिश्क पर इजरायल ने हमला किया था। इस हमले में सात लोगों की मौत के साथ 11 अन्य घायल हो गए थे। यह हमला एक इमारत को निशाना बनाकर किया गया था।
–आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी