दमिश्क, 10 फरवरी (आईएएनएस)। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय मीडिया ने शनिवार तड़के बताया कि आधी रात के बाद सीरिया की राजधानी दमिश्क के पश्चिम में इजरायल की ओर से मिसाइल हमला किया गया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दमिश्क के पश्चिमी ग्रामीण इलाकों में जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई। सरकार समर्थक अल-वतन समाचार आउटलेट ने कहा कि यह एक इजरायली हमला था।
प्रत्यक्षदर्शियों और सरकार समर्थक मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, विस्फोटों को दमिश्क के पश्चिम में डिमास क्षेत्र के बाहरी इलाके के साथ-साथ मशरू डुम्मर पड़ोस में भी सुना गया।
इस बीच, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि डिमास क्षेत्र में सैन्य ठिकानों पर इजरायली मिसाइल हमले किए गए। यह सीरियाई-लेबनानी सीमा के करीब है।
–आईएएनएस
सीबीटी/