जेरूसलम/काहिरा, 24 नवंबर (आईएएनएस)। इजराइल को हमास के साथ हुए अदला-बदली समझौते के पहले चरण में गाजा पट्टी से रिहा किए जाने वाले बंधकों की एक सूची मिली है। इजराइली सरकार ने इसकी पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय में बंधकों और लापता लोगों के समन्वयक गैल हिर्श ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सरकार ने सूची में शामिल बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया है।
यह बयान तब आया जब मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे कतर ने कहा कि गाजा में हमास और इजरइल के बीच संघर्ष विराम शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे प्रभावी होगा।
मिस्र, जिसने कतर और अमेरिका के साथ इज़राइल-हमास संघर्ष विराम में मध्यस्थता की थी, ने भी गुरुवार को पुष्टि की कि संघर्ष विराम शुक्रवार सुबह 7 बजे गाजा में लागू किया जाएगा।
मिस्र की राज्य सूचना सेवा के अध्यक्ष दीया राशवान ने कहा कि उनके देश को गाजा में बंद बंधकों और इजराइली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की दो सूचियां मिली हैं, जिन्हें शुक्रवार को रिहा किया जाना है।
इज़राइल और हमास ने बुधवार को शुरू में गाजा में चार दिवसीय अस्थायी युद्धविराम लागू करने पर सहमति व्यक्त की। एक अदला-बदली समझौते के तहत हमास को इजराइल में बंद लगभग 150 फिलिस्तीनी बंदियों के बदले में गाजा से कम से कम 50 बंधकों को रिहा करना होगा।
–आईएएनएस
सीबीटी
–आईएएनएस