इस्तांबुल, 29 सितंबर (आईएएनएस)। तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में गुरुवार को एक विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय की ओर से दी गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यालय ने एक लिखित बयान में कहा कि विस्फोट शहर के यूरोपीय हिस्से में बाहसेलिवेलर जिले की एक इमारत में प्राकृतिक गैस संपीड़न के कारण हुआ। कार्यालय ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
इस बीच, अग्निशमन और स्वास्थ्य सेवा इकाइयों को घटनास्थल पर भेजा गया, जबकि पुलिस ने सड़क की घेराबंदी कर दी।
तुर्की के एनटीवी के अनुसार, अग्निशामकों ने विस्फोट के कारण लगी आग को आसपास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए उपाय किए और एहतियात के तौर पर इनमें से कुछ इमारतों को खाली करा लिया।
एनटीवी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
–आईएएनएस
सीबीटी