नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से ईवीएम के पक्ष में खड़े हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के ईवीएम संबंधी बयान पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “हम लोग बिहार से आते हैं, बिहार में गरीब पिछड़े दलित वोट देने नहीं जा पाते थे। मतपत्र छीन लिया जाता था, जब से ईवीएम आया, तब से सही वोट पड़ना शुरू हुआ। हम पूरी तरह ईवीएम के पक्षधर हैं। कांग्रेस पार्टी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने में लगी हुई है।”
उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। संजय कुमार झा ने कहा, “परिवार के बाहर तो उन लोगों को कुछ समझ नहीं आता है। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाल ही में महिलाओं के लिए बयान दिया था, जिससे यह साफ पता चलता है कि वह महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं। 18-19 साल में नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक काम किया है, आप खुद जनता से जाकर पूछ सकते हैं। चाहे लड़कियों को स्कूल भेजना हो या फिर जीविका दीदी को मजबूत करना हो या शराबबंदी हो। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान महिलाओं के हक में काम किया है।”
प्रधानमंत्री मेमोरियल की ओर से सोनिया गांधी से पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पत्र वापस करने का आग्रह किया गया है। इस पर उन्होंने कहा, “अगर उनके पास ऐसे कोई पत्र हैं तो उन्हें वापस कर देना चाहिए।”
इसके पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा था कि ईवीएम को लेकर बार-बार शिकायत करना बंद करें। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इसी ईवीएम के इस्तेमाल से कांग्रेस को 100 से अधिक सीटें प्राप्त हुईं। उस समय तो आप जीत का जश्न मनाते हैं और ईवीएम पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन कुछ समय बाद होने वाले दूसरे चुनावों में हार जाते हैं, तो ईवीएम पर दोष मढ़ देते हैं, यह गलत है। आपके अनुरूप चुनाव परिणाम आ जाए, तो ईवीएम ठीक है और अगर परिणाम आपके मंशा के विपरीत आए जाए, तो ईवीएम गलत हो जाता है, यह कैसे हो सकता है। जनता का निर्णय कुछ भी हो, उसे स्वीकार करना चाहिए, ईवीएम पर दोष नहीं मढ़ना चाहिए।
–आईएएनएस
एफएम/सीबीटी