जबलपुर, देशबन्धु. शहर के साथ प्रदेश के उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए समयमान वेतनमान के आदेश जारी हुए हैं, जिससे शिक्षकों को 3 से 7 हजार रुपए तक लाभ होगा. इस संबंध में आदेश जारी होने के बाद शहर के साथ प्रदेश भर के शिक्षकों में हर्ष का माहौल हैं.
शिक्षकों से जुड़े संगठनों द्वारा इस संबंध में अरसे से प्रदेश शासन से मांग की जा रही थी. विभिन्न संगठनों के लंबे समय से चले आ रहे प्रयासों के बाद जारी इस आदेश को लेकर संघर्षों को अंतत: मिली सफलता बताई जा रही हैं. 21 जनवरी, 2025 को, भोपाल संभाग के उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए गए हैं.
इस आदेश से भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर जिलों के लगभग 300 शिक्षक लाभान्वित होंगे, जिनकी मासिक आय में 3 हजार से 7 हजार तक की बढ़ोतरी हो सकती है. शहर से जुड़े शैक्षणिक संगठनों का कहना हैं कि शासन आदेश तो जारी कर देता हैं लेकिन प्रदेश के अलग- अलग जिलों के लिए पृथक से आदेश जारी करने के बजाए प्रदेश भर के लिए एक आदेश जारी कर आदेश के परिपालन में इसे जल्द लागू किए जाने से सभी शिक्षक राहत की सांस ले सकेंगे.
यह आदेश उन शिक्षकों को लाभान्वित करेगा जिन्होंने 10 और 20 वर्षों की सेवा पूरी कर ली है. इस बढ़ोतरी से शिक्षकों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा और उन्हें उनकी मेहनत का उचित प्रतिफल मिलेगा.
विगत वर्ष के अंत में हुई थी घोषणा नहीं मिल पाया लाभ- दिसंबर 2024 में प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षकों को नया उच्चतर क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया था जिससे इनके वेतन में खासी बढ़ोत्तरी की बात कही गई.
जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया था कि बालाघाट के शिक्षकों के लिए समिति की अनुशंसा के बाद क्रमोन्नत वेतनमान देने का आदेश भी जारी कर दिया गया है. बालाघाट में जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत पदस्थ शिक्षकों को नए साल में अधिक वेतन मिलेगा.
विभागीय क्रमोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर विभाग के 61 शिक्षकों को नया उच्चतर क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृति के आदेश जारी किए गए थे लेकिन अब तक शिक्षकों को इस वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया.