उज्जैन, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आए इंदौर के छात्रों की बस की डंपर से टक्कर हो गई। इस हादसे में 17 छात्र घायल हुए हैं। इस घटना से गुस्साए लोगों ने डंपर पर पथराव भी किया।
जानकारी के अनुसार इंदौर के एक निजी कोचिंग संस्थान फिजिकल अकादमी के छात्र-छात्राएं बस से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने आए थे। जब उनकी बस चिंतामन मंदिर के बाइपास मार्ग से गुजर रही थी तभी एक डंपर ने टक्कर मार दी। बताया गया है कि मार्ग पर भीड़ थी। इसके बावजूद डंपर वहां से गुजर रहा था और उसने सामने से आ रही बस को टक्कर मार दी।
बताया गया है कि बस में सवार 17 छात्र-छात्राओं को चोटें आई है। इन छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस हादसे के बाद भीड़ भड़क उठी और उसने पथराव कर दिया। इस पथराव से दोनों वाहनों को भी क्षति पहुंची है। हालात बिगड़ने से पहले पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को नियंत्रित कर लिया।
पुलिस बस और डंपर के चालकों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि डंपर का ब्रेक फेल हो गया था। इसी कारण डंपर की बस से टक्कर हो गई।
बताया गया है कि जिस चिंतामन मंदिर के मार्ग से बस और डंपर गुजर रहे थे, वह चहल-पहल और भीड़भाड़ वाला इलाका है। वाहनों की टक्कर के बाद वहां मौजूद लोगों के साथ पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए भेजा।
बता दें कि महाकाल लोक बनने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। वहीं, महाकाल के दर्शन के साथ अन्य स्थलों का भ्रमण करते हैं। इस वजह से यातायात का दबाव भी ज्यादा रहता है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम