देहरादून, 11 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है। रोजाना डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। अब तक 1130 मरीज मिल चुके हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने राजधानी देहरादून और हरिद्वार के कई अस्पतालों का निरीक्षण कर हालातों की जानकारी ली।
स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए कई निर्देश भी दिए हैं।
डेंगू के इलाज में निजी अस्पताल अपनी मनमानी कर रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों को भर्ती कर प्लेटलेट्स के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। प्लेटलेट्स के नाम पर एक यूनिट के लिए 12 हजार रुपए तक वसूले जा रहे हैं।
ऐसे में डेंगू से पीड़ितों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निजी अस्पतालों की मनमानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब शिकंजा कसने के लिए डेंगू को लेकर एक गाइड लाइन जारी की है।
सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू की गाइडलाइन मानें और मरीजों को प्लेटलेट्स तभी लगाएं जब वह 10,000 से कम हो। यदि गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है तो अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम