जबलपुर. मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय शक्ति भवन में दबिश देकर लोकायुक्त की टीम ने उप महाप्रबंधक व उसके सहयोगी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा. एक निजी कंपनी के रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर स्थित रोशनी सोलर कंसल्टेंसी कंपनी के जबलपुर क्षेत्र में जनरल मैनेजर विष्णु सिंह लोधी निवासी कंचनपुर अधारताल ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक हिमांशु अग्रवाल रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत में कहा गया था कि के लिए नोडल अधिकारी सोशल सेल का दायित्व हिमांशु अग्रवाल के पास है. कंपनी के रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने के एवज में 40 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे है.
शिकायत का सत्यापन हेतु रिश्वत मांगने की बातचीत को रिकॉर्ड करवाया गया. रिश्वत की पहली किस्त लेकर शिकायतकर्ता शक्ति भवन स्थित कार्यालय के समीप पहुॅचा. इस दौरान उप महाप्रबंधक ने अपने सहयोग हिमांशु यादव प्राइवेट ठेकेदार को रिश्वत की रकम लेकर रखने के निर्देश दिये. जैसे ही उसने रिश्वत की रकम लेकर रखी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी सुरेखा परमार के नेतृत्व में कार्यवाही की.