ऋषिकेश, 14 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश, भूस्खलन और जलभराव का कहर जारी है। भारी बारिश के चलते ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत निर्माणाधीन सुरंग में पानी भर जाने की वजह से 100 से भी ज्यादा लोग सुरंग के अंदर फंस गए।
मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पोकलैंड मशीनों की मदद से टनल में भरे बरसात के पानी को बाहर निकाला और सुरंग में जाने की जगह बनाई। सुरंग के अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक, मुनि की रेती पुलिस चौकी में आज सुबह 100 से भी ज्यादा लोगों के टनल में अंदर फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सभी लोग सुरंग के अंदर लगभग 300 मीटर भीतर फंसे हुए थे। टनल के अंदर काम कर रहे इंजीनियर समेत मजदूर भी मौजूद थे। कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी लोगों को सुरंग से बाहर निकाला गया, जिनकी संख्या कुल 114 थी। जिनमें श्रमिक और सुरंग के अंदर काम कर रहे इंजीनियर मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते टनल के बाहर मलवा जमा हो गया, जिससे बरसात के पानी की निकासी बंद हो जाने की वजह से टनल के अंदर 5 फीट ऊँचाई तक पानी भर गया था। जैसे ही टनल के अंदर पानी भरने लगा 300 मीटर अंदर मौजूद लोगों की सांसें अटक गईं। तभी किसी तरह सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। और रस्सियों के जरिए टनल के भीतर जाकर सभी 114 लोगों को सकुशल बाहर निकला।
बाहर निकालने के बाद इन लोगों ने उत्तराखंड एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों की खूब तारीफ की और कहा कि आज इन्हीं पुलिस जवानों और एसडीआरएफ की वजह से वे लोग सुरक्षित हैं।
–आईएएनएस
स्मिता/एसजीके