हिरोशिमा, 21 मई (आईएएनएस)। युद्धग्रस्त यूक्रेन के प्रति अपने देश के समर्थन पर जोर देते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को कहा कि कीव को न केवल रूस के खिलाफ युद्ध जीतना चाहिए, बल्कि स्थायी और न्यायपूर्ण शांति भी हासिल करनी चाहिए।
सीएनएन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, चाहे जितना भी समय लगे, हम यूक्रेन का साथ देंगे क्योंकि उनकी सुरक्षा में ही हमारी सुरक्षा है।
सुनक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए युद्धग्रस्त देश के लिए अधिक समर्थन देने के जी7 के फैसले का स्वागत किया।
शिखर सम्मेलन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की उपस्थिति की प्रशंसा करते हुए, प्रधानमंत्री सनक ने कहा, राष्ट्रपति जेलेंस्की को अपने जी7 सहयोगियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देखना मुझे लगता है। यह रूस और दुनिया को एक संदेश भेजता है कि हम उनके और उनके लोगों के साथ एकजुट हैं और चाहे जितना भी समय लगे हम उनका समर्थन जारी रखेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के साथ खड़े होने की जी7 की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने वाली शांति का आह्वान किया।
बाइडेन ने कहा, रूस ने इस युद्ध की शुरुआत की और आज इसे समाप्त कर सकता है।
–आईएएनएस
एकेजे