मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कैमियो भूमिकाओं के बारे में खुलकर बात की।
एक्टर का मानना है कि प्रत्येक किरदार कहानी को आगे बढ़ाने में एक उद्देश्य पूरा करता है। अक्षय ने अपने करियर में अक्सर कैमियो भूमिकाएं निभाई हैं।
एक्टर ने कहा, ”प्रत्येक भूमिका अपने आकार की परवाह किए बिना दर्शकों पर सार्थक प्रभाव डालने की शक्ति रखती है। हालांकि मैंने अक्सर कैमियो भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन मेरा मानना है कि प्रत्येक किरदार कहानी को आगे बढ़ाने और समग्र सिनेमाई अनुभव को समृद्ध करने में एक उद्देश्य पूरा करता है।”
हाल ही में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण-स्टारर ‘फाइटर’ में नजर आने वाले अक्षय ने 2002 की कॉमेडी-ड्रामा ‘अमेरिकन चाय’ में एक बच्चे के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी पहली मुख्य भूमिका ‘इसी लाइफ में’ में निभाई थी।
इसके बाद एक्टर को ‘पिज्जा’, ‘पीकू’, ‘फितूर’, ‘गुड़गांव’, ‘कालाकांडी’, ‘आई लव यू’ और ‘गैसलाइट’ जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय करते देखा गया। वह अगली बार ‘दिल है ग्रे’ में नजर आएंगे।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी