नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। गायक गुरु रंधावा ‘लाहौर’, ‘इशारे तेरे’ और ‘सूट’ जैसे गानों के बाद एक्टिंग की दुुनिया में आए हैं। गायक ने कहा कि वह अपनी इस नई शुरुआत से बेहद खुश हैं।
रंधावा, सई एम. मांजरेकर के साथ ‘कुछ खट्टा हो जाए’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
हिटमेकर ने 2012 में ब्रिटिश-श्रीलंकाई गायक और अभिनेता अर्जुन के साथ ‘सेम गर्ल’ के साथ गायन की शुरुआत की। वह अमेरिकी रैपर पिटबुल के ट्रैक ‘स्लोली स्लोली’ के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए भी प्रसिद्ध हैं।
अपने नए करियर विकल्प के बारे में बात करते हुए गुरु ने आईएएनएस को बताया, “मैं यहां नया हूं, मैं यहां शून्य से अपनी शुरुआत कर रहा हूं। जब हम टेलर स्विफ्ट को अभिनय करते देखते हैं, तो हम गर्व से उनका समर्थन करते हैं। जब हम सेलेना गोमेज, जेनिफर लोपेज को देखते हैं, हम कहते हैं ‘अरे वाह, उनमें क्या प्रतिभा है’, हम कहते हैं ‘वह एक अभिनेता, गायिका और कलाकार हैं।
मैं चाहता हूं कि भारत में लोग इस विचार प्रक्रिया से बाहर आएं। एक तरह का नियम बन चुका है कि अगर किसी ने कुछ किया है तो उसे वही काम करते रहना चाहिए। मैं एक प्रतिभाशाली और कड़ी मेहनत करने वाला लड़का हूं। वरना, लोगों को टेलर स्विफ्ट के अकाउंट पर भी लिखना चाहिए, ‘तुमने मूवी क्यों की?
‘हाई रेटेड गबरू’ चाहता है कि लोग उसका समर्थन करें और उसके नए करियर विकल्प पर सवाल न उठाते रहें। उन्होंने कहा, “यह बहुत संबंधित है। मैं दूसरे सांचे में जा रहा हूं, लेकिन मैं केवल एक कलाकार ही रहूंगा।”
रंधावा ने उत्साहपूर्वक आगे कहा, “मुझे पहले दिन से ही किसी चीज का डर नहीं था। न किसी गाने का, न किसी चीज का, मैं बस यही चाहता हूं कि मेरा दिमाग हमेशा ऐसा ही रहे। मुझे अपने दिमाग से प्यार है।”
रंधावा और सई अभिनीत यह फिल्म दिल छू लेने वाली पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होने का वादा करती है। फिल्म आगरा पर आधारित है और दो प्रेमियों और उनके परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है।
‘कुछ खट्टा हो जाए’ में अनुपम खेर, इला अरुण और तेलुगु कॉमेडी स्टार ब्रह्मनंदन भी हैं। मच फिल्म्स और अमित भाटिया द्वारा निर्मित यह फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम