गुवाहाटी, 25 फरवरी (आईएएनएस)। मेघालय के सबसे पुराने कानूनी केंद्रों में से एक शिलांग बार एसोसिएशन का कार्यालय शनिवार देर रात लगी आग में जलकर खाक हो गया।
अधिकारियों के मुताबिक, लकड़ी की इमारत होने के कारण आग तेजी से पूरे परिसर में फैल गई।
आग ने पूरे कार्यालय को नष्ट कर दिया, इससे हजारों केस फाइलें नष्ट हो गईं, उनमें से कई तो दशकों पुरानी थीं। शिलांग बार एसोसिएशन की यह इमारत 1913 में बनाई गई थी।
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा घटनास्थल पर पहुंचे और राज्य की कानूनी बिरादरी को हर संभव सहायता का वादा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुखद हैै कि उन्होंने लोकतंत्र की लंबे समय से चली आ रही आधारशिला के कार्यालय को हुए नुकसान को देखा।
बचाव कार्य में लगी दमकल की चार गाड़ियाें व 20 कर्मचारियों ने आधी रात के बाद धधकती आग पर काबू पाया।
–आईएएनएस
सीबीटी/