मोतिहारी, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने ‘बिहार यात्रा’ के दौरान दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी।
मोतिहारी पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ‘बिहार यात्रा’ के दौरान हम ऐसे वातावरण का निर्माण कर रहे हैं कि जो काम करने वाली सरकार है, उसे जनता फिर दोबारा सेवा करने का मौका दे। राज्य को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने वाले लोगों से हम जनता को सतर्क करने का काम कर रहे हैं। बिहार यात्रा के माध्यम से हमारा लक्ष्य बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करना, जनता से जुड़ना, पार्टी के सदस्यों के साथ बातचीत करना और उनकी राय जानना है। साथ ही संगठन को मजबूती देना हमारी प्राथमिकता है। साल 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है।
सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वह ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो जमीन पर जाकर जानकारी जुटाने का काम कर रहे हैं। एक दो सीएम को छोड़ दें तो कोई ऐसा बिहार में मुख्यमंत्री नहीं हुआ, जो विकास कार्यों की निगरानी जमीनी स्तर पर जाकर कर रहा हो। सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का जनता से फीडबैक लेंगे। इसके साथ जहां सुधार की जरूरत महसूस होगी वहां सुधार भी करेंगे। विपक्ष का काम केवल विरोध के नाम पर विरोध करना है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार की यह अच्छी पहल है।
दरअसल, मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 15 दिसंबर से शुरू हो रही ‘महिला संवाद यात्रा’ पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता का बहुत पैसा खर्च किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ के लिए 250 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है। यह राज्य के लोगों के हितों के खिलाफ है।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे