लखीसराय (बिहार), 10 नवंबर (आईएएनएस). बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे. उन्होंने 13 नवंबर को राज्य की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत का दावा किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया. उपमुख्यमंत्री भाजपा कार्यालय में आयोजित जन कल्याण संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस मौके पर अतिथि गृह में उपमुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव सहित दो राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया.
डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “ये लोग वैसे तो संविधान बचाने की बात करते हैं. लेकिन, खुद जनता के हितों को ताक पर रखकर संविधान की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. इन लोगों की कथनी और करनी में कोई समरूपता नहीं है. ये वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.”
उन्होंने आगे कहा, “ये लोग भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करती है. संवैधानिक संस्थाओं की अस्मिता पर हमने आज तक किसी भी प्रकार का कुठाराघात नहीं किया है, यह देश की जनता भली-भांति जानती है. कांग्रेस के लोग बेवजह की राजनीति पर उतारू हो चुके हैं. मैं एक बात दोहराना चाहता हूं कि हमारी पार्टी संविधान के प्रति समर्पित है और अपने संगठन में भी लोकतांत्रिक पद्धति से हर कार्यकर्ता को अपने राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ने के लिए अवसर देती है. हमने आज तक किसी भी कार्यकर्ता के हितों पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात नहीं किया है. हमने हमेशा से ही अपनी पार्टी के हर कार्यकर्ता को जीवन में आगे बढ़ने का पर्याप्त समय दिया है.”
कांग्रेस के पूर्व विधायक मतीन आप में शामिल
विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे दलों में एक व्यक्ति अध्यक्ष रहता है और उसके बाद उसके परिवार का कोई दूसरा सदस्य अध्यक्ष बनना है. इस तरह से ये लोग जनता के हितों को कम और परिवारवाद की राजनीति को ज्यादा तवज्जो देते हैं, जिसे देश की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकती है.
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे