पटना, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का बचाव किया है।
उन्होंने कहा कि जो लोग राहुल गांधी को राजनीति में अपरिपक्व मान रहे हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी ने जिस तरीके से जनता के दिलों को जीता है। देश की जनता को उनसे बहुत उम्मीद है। देश का गरीब, नौजवान, किसान, मजदूर, माता, बहन सभी वर्ग के लोग राहुल गांधी की ओर देख रहे हैं। जब से राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बने हैं उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। केंद्र में तीसरी बार बनी एनडीए की सरकार के पास राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं है। राहुल गांधी जो सवाल पूछ रहे हैं उनके जवाब नहीं दिए जा रहे हैं। यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है और ताकत है। राहुल गांधी ने अपने सवालों से सरकार के नाक में दम कर रखा है।
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया ब्लॉक और राहुल गांधी पर कौन सवाल उठाएगा। राहुल गांधी ने जिस तरीके से सरकार को घेरने का और आईना दिखाने का काम किया है। आज इसकी तारीफ चारों ओर हो रही है।
11 दिसंबर को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस को मौजूदा समय में आत्मचिंतन करना चाहिए। विपक्षी दल में शामिल दल राहुल गांधी को नेता विपक्ष के तौर पर गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं। इंडी एलायंस में शामिल दल के नेता कह चुके हैं कि वह इंडी एलायंस का नेतृत्व करने में विफल रहे हैं।
बता दें कि राहुल गांधी पर सपा नेता आईपी सिंह ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अक्सर एक्टिविस्ट ऐसी हरकतें करते रहते हैं। सच है कि राजनेता को संसद परिसर में यह सब शोभा नहीं देता। राहुल गांधी नेता विपक्ष हैं। उसकी गरिमा का सदैव ध्यान रखना चाहिए। कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, किसानों को एमएसपी जैसे मुद्दे गंभीरता के साथ संसद में उठाने चाहिए।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस