नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को छोटे एवं लघु एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) और स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए नया इनिशिएटिव का अनावरण किया गया है।
इसमें सरकार ‘इंडस्ट्री 4.0’ के तहत नई और उभरती हुई टेक्नोलॉजी को अपनाने वाले एमएसएमई और स्टार्टअप का समर्थन करेगी।
दूरसंचार विभाग (डीओटी) की ओर से इस नए प्रस्ताव को ‘इंडस्ट्री 4.0 एमएसएमई का बेसलाइन सर्वे’ नाम दिया गया है। यह 5जी और 6जी जैसी टेक्नोलॉजी के लिए उभरते हुए उद्योगों को तैयार करने के लिए है।
इसका मकसद इंडस्ट्री 4.0 को अपनाने और आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग में एमएसएमई के सामने आने वाली चुनौतियों का आकलन करना होगा।
डीओटी की ओर से कहा गया कि इस सर्वे का उद्देश्य जमीनी कार्य कर ऐसा मजबूत इकोसिस्टम तैयार करना है जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एएआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), क्लाउड कम्प्यूटिंग और 5जी और 6जी के एकीकरण के कारण मिलने वाले अवसरों का फायदा उठा सके।
इसके अलावा इस सर्वे के तहत कम से कम 10 ऐसे सेक्टर को पहचानना है, जिससे एमएसएमई के परिदृश्य में विविधता लाई जा सके।
विभाग की ओर से आगे बताया गया कि 60 दिनों के इस सर्वे में भारत के उत्तरी और दक्षिणी राज्यों में पांच-पांच सेक्टर को कवर किया जाएगा।
इस सर्वे में संस्थाएं और स्टार्टअप दोनों भाग ले सकते हैं। इसके लिए 11 जून तक प्रस्ताव जमा करना होगा।
–आईएएनएस
एबीएस/एसकेपी