जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को व्यवस्थित करने के लिए गाड़ी संख्या 06287 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन को एक फेरे के लिए एक तरफा चलाने का निर्णय लिया गया हैं. इस गाड़ी में वातानुकूलित, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे. यह गाड़ी पमरे के इटारसी एवं जबलपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जा रही है.
गाड़ी संख्या 06287 एसएमवीटी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 को सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्टेशन से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन शनिवार मध्य रात्रि को 00:20 बजे इटारसी पहुंचकर भोर में 04:35 बजे जबलपुर और रात में 19:45 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी.
यह गाड़ी रास्ते में यलहंका जंक्शन, धर्मावरम, काचीगुडा, काजीपेट, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.