भुवनेश्वर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा पुलिस के विशिष्ट कमांडो बल स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के दो कर्मी रविवार को ओडिशा के सिरला जंगल में वामपंथी उग्रवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान एक आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल कर्मियों की पहचान अमिया दास और प्रशांत जेना के रूप में की गई है। एसपी सुवेंदु कुमार पात्रा ने आईएएनएस को बताया कि एसओजी के जवान पिछले तीन दिनों से इलाके में तलाशी अभियान में लगे हुए थे।
रविवार सुबह करीब 10 बजे एक पेड़ पर लगे आईईडी में विस्फोट हो गया और हमारे दो कमांडो घायल हो गए। जिन कमांडो की आंख में चोट लगी है, उनमें से एक को एम्स (भुवनेश्वर) में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे कमांडो का कंधमाल में इलाज चल रहा है।
एसपी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि नक्सली जंगल में छिपे हुए हैं और आने वाले दिनों में भी कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रहेगा। उग्रवादियों के हताहत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी