भुवनेश्वर, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 12 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी सब्सिडी गबन करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपियों में अन्नपूर्णा एग्रो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के एमडी प्रदीप कुमार आचाय, डैश ट्रेडर्स एंड एग्रो एजेंसी के मालिक प्रभा रंजन दास और शेख फैयाज के मालिक शेख फैयाज शामिल हैं।
आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को नयागढ़ जिले के दासपल्ला और बेरहामपुर से गिरफ्तार करके इन्हें शनिवार को भुवनेश्वर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। तीन आरोपी व्यक्तियों ने कथित तौर पर जाली दस्तावेज और ईमेल आईडी आदि बनाकर उनका दुरुपयोग करके किसानों की कम से कम 12 करोड़ रुपये की सरकारी सब्सिडी हड़प ली।
जांच के दौरान पता चला कि प्रदीप आचार्य की फर्म पोस्ट हार्वेस्ट मशीन, बिजली से चलने वाले उपकरण और रोटावेटर आदि की सप्लाई के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत पंजीकृत है। आचार्य ने दो अन्य आरोपियों के साथ कथित तौर पर 2016-17 और 2019-20 के बीच इतनी ही संख्या में किसानों को 381 कृषि उपकरणों की सप्लाई के संबंध में फर्जी दस्तावेजों को अपलोड करके लाभार्थियों के लिए निर्धारित सब्सिडी राशि को हड़प लिया।
आरोपी व्यक्तियों ने दिखाया कि उन्होंने वास्तव में किए गए कृषि उपकरणों की तुलना में अधिक सप्लाई की है। ईडब्ल्यूओ अधिकारी ने बताया कि कई मामलों में कोई उपकरण की सप्लाई नहीं की गई थी, फिर भी वे फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर सब्सिडी राशि का लाभ उठाने में कामयाब रहे।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम