भुवनेश्वर, 20 मार्च (आईएएनएस)। ओडिशा में चार महीने से अधिक के अंतराल के बाद एक कोविड-19 संक्रमित मरीज के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, पश्चिमी ओडिशा के कोविड पॉजिटिव मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे संबलपुर जिले के वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (वीआईएमएसएआर) में भर्ती कराया गया। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम बनाई गई है।
स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक बिजय महापात्रा ने कहा, मीडिया रिपोर्ट देखने के बाद हमने संबंधित अधिकारियों से मरीज का विवरण साझा करने के लिए कहा है। हम जांच करेंगे कि वह कोविड-19 के किस वेरिएंट से संक्रमित है, साथ ही वह किसी अन्य बीमारी से पीड़ित था या नहीं।
केंद्र के निर्देश के बाद, ओडिशा सरकार ने अपने एलआई (इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी) और एसएआरआई (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) निगरानी प्रणाली को मजबूत किया है।
निदेशक ने सलाह दी कि जिस किसी में भी सर्दी, खांसी, बुखार और गले में खरास जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें खुद को आईसोलेट कर लेना चाहिए और कोविड-19 टेस्ट कराना चाहिए।
सार्वजनिक स्वास्थ्य के निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया, राज्य में सोमवार को बीते 24 घंटों के दौरान 10 और कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ओडिशा में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 52 हो गई।
मिश्रा ने कहा, हालांकि, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम प्रत्येक दिन 4,000 से अधिक कोविड टेस्ट कर रहे हैं। हमारा टेस्ट पॉजिटिव रेट भी नेशनल रेट से नीचे बना हुआ है।
इससे पहले, राज्य की स्वास्थ्य सचिव शालिनी पंडित ने 30 जिलों की सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को एच1एन1 और एच3एन2 निगरानी के अलावा आईएलआई और एसएआरआई मामलों की प्रवृत्ति पर लगातार नजर रखने को कहा था।
जिला स्तरीय रोग निगरानी इकाइयों को तैयार रहने और स्थिति पर लगातार नजर रखने को कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि अगर स्थिति पैदा होती है तो लैब को इससे निपटने के लिए तैयार रखा गया है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी