ओर्लांस (फ्रांस), 9 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के उभरते पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को रविवार को फाइनल में 21-15, 19-21, 21-16 से हराकर ओर्लांस मास्टर्स का खिताब जीत लिया।
अपने पहले सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रहे राजावत का यह पहला बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर खिताब है। इससे पहले उनका एकमात्र बीडब्लूएफ वल्र्ड टूर फाइनल ओडिशा ओपन सुपर 100 इवेंट था।
राजावत का इस वर्ष जनवरी में लक्ष्य सेन के इंडिया ओपन जीतने के बाद से किसी भारतीय शटलर का पहला पुरुष एकल खिताब है।
अपने पहले सुपर 300 खिताब के सफर में युवा शटलर ने पूरे टूर्नामेंट में मात्र एक गेम गंवाया।
पहला गेम आसानी से जीतने के बाद राजावत ने दूसरे गेम में कुछ गलतियां कर डेनमार्क के खिलाड़ी को वापसी करने का मौका दे दिया।
निर्णायक गेम में राजावत ने मजबूत शुरूआत करते हुए पहले पांच अंक जीते। कुछ गलतियों ने जोहानसन को नजदीक आने का मौका दिया लेकिन राजावत ने अपना धैर्य बनाये रखते हुए एक घंटे आठ मिनट में जीत हासिल की।
–आईएएनएस
आरआर