जबलपुर. कांग्रेस पार्षद दल के पूर्व पार्षद तेज कुमार भगत, कांग्रेस नेता पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तरुण रोहितास ने नगर निगम महापौर एवं प्रशासन पर जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया हैं. कांग्रेस नेताओ का आरोप हैं कि पूरा शहर 3 दिनों से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहा हैं, उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.
न महापौर को शहर की चिंता है और न ही नगर निगम आयुक्त को. 3 दिनों से शहर प्यासा है और जिम्मेदार कथित तौर पर कुंभकरणी निद्रा में मग्न है. कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम के कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए कहा कि बिना वजह रेत नाके पर लगभग चौथी बार लाइन में लीकेज बनाने को लेकर शटडाउन लिया गया है. फिर काम की कोई गारंटी नहीं की लीकेज अब दोबारा नहीं होगा. ऐसे शट डाउन से अधिकारी को कमीशन की लम्बी रकम मिलती है.
इसलिए बिना कोई ठोस कारण के शट डाउन ले लिया जाता है और जनता को परेशानी उठाने के लिए छोड़ दिया जाता हैं. कांग्रेस नेताओं ने आवश्यक स्थानों पर तत्काल टैंकरों से जलापूर्ति करने की मांग की हैं. कांगे्रस नेता एड. तेज कुमार भगत, तरुण रोहितास, दीपक चौधरी, राजू उपाध्याय, भोला कोरी, कृष्णा समन, मलिक अंसारी, शहजाद भाई, दीपांकर सोनकर आदि ने की है.