शहडोल, देशबन्धु. नगर के पॉलिटेक्निक मैदान में पिछले दिनों राम कथा का आयोजन हुआ था. इस कथा में आने वाली महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन लगातार निकाली जा रही थी. कथा स्थल पर हो रही चयन स्नैचिंग से पुलिस भी हैरान थी. चेन स्नेचिंग का पता लगाने के लिए महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की एक टीम कथा स्थल पर कथा सुनने रोजाना पहुंचने लगी.
तब माजरा समझ में आया कि कुछ महिलाएं शातिराना तरीके से इस घटना को अंजाम दे रही है. बाद में पुलिस ने इन सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. इन लुटेरी महिलाओं में कई उत्तर प्रदेश और बिहा र की भी हैं. महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने कुल 100 ग्राम वजन की पांच सोने की चेन बरामद की है. पुलिस के अनुसार श्रीराम कथा में प्रसाद वितरण के दौरान ये महिलाएं चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देतीं थी.
कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में कथा सुनने भेजा गया. चार दिन तक कथा के दौरान श्रोता भक्तों के बीच समय बिताने के बाद कुछ संदिग्ध महिलाओं की पहचान की गई. पीछा करने पर पता चला कि शहडोल से 40 किलोमीटर दूर बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में महिलाओं ने डेरा जमा रखा है. वहां से वे ऑटो व दूसरे साधन से कथा स्थल तक पहुंचकर चेन स्नेचिंग करती थीं.
कैंची से चेन काट लेतीं थी
कोतवाली प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि यह लुटेरी महिलाएं प्रसाद वितरण का समय इसलिए चुनतीं थी कि उस समय महिलाओं का पूरा ध्यान प्रसाद लेने में रहता था, तभी ये धारदार कैंची से चेन काट लेतीं थी. ये महिलाएं सोने की चेन को अपने अंतःवस्त्र में छिपाकर रखती थीं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 100 ग्राम वजनी 5 सोने की चेन जब्त कीं गईं है जिसका बाजार मूल्य लगभग 8 लाख रुपए है.
जिन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है उनमें काजल कुमारी निवासी बक्सर बिहार उम्र 25 वर्ष व गौरी कुमारी उम्र 20 वर्ष, करिश्मा उम्र 25 वर्ष पटना, उप्र के गाजीपुर जिले की पिंकी देवी उम्र 50 वर्ष, रसूलपुर की अंजली कुमारी उम्र 21 वर्ष व मंजू कुमारी उम्र 45 वर्ष, जंगूपुर की पूजा कुमारी उम्र 20 वर्ष, रूनू कुमारी उम्र 20 वर्ष, बनारस की राधा देवी उम्र 52 वर्ष, मुगुनी उम्र 20 वर्ष, रिंकू देवी उम्र 28 वर्ष, बेबी कुमारी उम्र 20 वर्ष और प्रीति उम्र 24 वर्ष शामिल है.