सतना, देशबन्धु. कफ सिरप तस्करी के मामले में एक इनामी आरोपी को कोलगवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कार्रवाही के बाद गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, 23 सितंबर को बदखर बाईपास सेमरिया रोड गैवीनाथ गेट के पास रोड के किनारे दबिश देने पर बाइक सवार दो व्यक्ति कफ सिरप से भरी बोरी और अपनी मोटर साईकिल छोड़ भाग निकले थे. मौके से पुलिस ने 450 शीशी कफ सिरप और एमपी 19 एनई 3742 नंबर की मोटर साईकिल जब्त करते हुए धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 मप्र ड्रग्स कण्ट्रोल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था.
इस मामले में आरोपी जितेन्द्र उर्फ जिब्बू वर्मा पिता रामकुमार वर्मा निवासी खरबाही थाना अमरपाटन जिला मैहर हाल निवासी जवान सिंह कॉलोनी कृष्ण नगर कोलगंवा सतना को 12 नंबवर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है. अब फरार पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी विष्णु उर्फ बिस्सू लोधी पिता मुन्नालाल लोधी निवासी कृष्ण नगर मढ़ी मंदिर के पास थाना कोलगंवा को गिरफ्तार कर कार्रवाही की गई है.
आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक सुदीप कुमार सोनी थाना प्रभारी थाना कोलगंवा, एसआई दशरथ सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक पांडेय, अतुल मिश्रा, आरक्षक राकेश, प्रियंका चतुर्वेदी की अहम भूमिका रही.