उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक), 22 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में गुरुवार को 70 वर्षीय एक व्यक्ति पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। व्यक्ति ने हिम्मत से भालू का सामने किया और उसकी जान बच गई।
हालांकि, व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका बेलगावी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति का नाम विट्टू शलाके है और वह महाराष्ट्र का रहने वाला है।
यह घटना उस वक्त हुई जब शलाके जंगल में पैदल चलकर रामनगर से टिंबोली गांव जा रहे थे। इसी दौरान भालू ने शालके पर हमला कर दिया। इस हमले में भालू ने व्यक्ति की एक आंख निकाल दी और दूसरी को घायल कर दिया। हालांकि, वृद्ध शख्स ने हिम्मत दिखाई और चीखते-चिल्लाते हुए भालू के चंगुल से भागने में सफल रहा।
भालू जब व्यक्ति को छोड़कर जंगल में भाग गया, तब वह खून से लथपथ होने के बावजूद करीब दो किलोमीटर तक पैदल चला। रामनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शलाके को बेलगावी के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया।
रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच, हमले से क्षेत्र के लोगों में भय और चिंता पैदा हो गई है। वन अधिकारियों ने भी लोगों को भालू के हमलों से बचने के लिए निवारक उपाय शुरू करने के लिए क्षेत्र में स्थिति का आकलन किया है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी