मैसूर, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के मैसूर जिले के हुनसूर शहर में एक युवक और एक गृहिणी ने अपनी एक तस्वीर वायरल होने के बाद आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान 28 वर्षीय विवाहित महिला श्रुति और 20 वर्षीय मुरली के रूप में की गई है, दोनों शहर के कलगुनिज के निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक, मुरली और श्रुति दोस्त थे और मुरली ने उसके साथ फोटो भी ली थी।
यह तस्वीर उनके स्टेटस पर अपलोड की गई और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस बात की जानकारी होने पर श्रुति और मुरली के परिवार वाले इस बात पर लड़ने लगे।
प्रतिक्रिया के डर से श्रुति ने अपने आवास पर फांसी लगा ली और उसके बाद मुरली ने भी आत्महत्या कर ली।
यह ज्ञात नहीं है कि उनका कोई अफेयर था या नहीं। दोनों परिवारों ने हुनसूर पुलिस स्टेशन में शिकायत और जवाबी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी