शहडोल. कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य आम जन समस्याओं से संबंधित लबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं समस्याओं और शिकायतों का निराकरण कर जानकारी भी प्रेषित करें.
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक जन कल्याण पर्व एवं 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक जन कल्याण अभियान चलाया जाएगा. जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन योजनाओं से संबंधित जानकारी देना एवं हितग्राहियों को लाभन्वित भी किया जाएगा.
कलेक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियेां को निर्देश दिए हैं कि जिले में जन कल्णयान अभियान एवं जन कल्याण पर्व के सफल कियान्वयन हेतु कार्य योजना बना कर शिविरों का आयोजन करें. कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि आयोजित शिविर में ज्यादा से ज्यादा आम नागरिकों एवं हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजना से जोड़ा जाए तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाए.
बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियेां को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें तथा शिकायतों के निराकरण करने की कार्यवाही करे. उन्होनें अधिकारियेां को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त कोई भी शिकायत अनअटेन्डेंट नहीं होनी चाहिए.
अधिकारी स्वयं शिकायत को अटेन्ड करें तथा निराकरण करने की कार्यवाही करें. कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाए तथा शिकायतकर्ता से संतुष्टिपूर्वक शिकायत को बंद कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही कलेक्टर ने लोक सेवा अधिनियम अंतर्गत लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की तथा निराकरण हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
इसी प्रकार कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग,जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री अंजली रमेश, सहायक कलेक्टर सौम्या आनन्द, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति परस्ते, श्रीमती एन्टोनियो एक्का सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.