जबलपुर. माढ़ोताल थाना अंतर्गत सर्विस रोड मेें दमोह के चर्चित कल्लू हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर फायरिंग कर दी गई. गोली चालने वाले हत्याकांउ के गवाह और फरियादी है. हालांकि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है लेकिन मामला संदिग्ध है.
पुलिस के मुताबिक बीती रात शिवा रैकवार ने माढ़ोताल थाना में शिकायत दर्ज कराई कि राजा रैकवार, रोशन रैकवार, मुकेश रैकवार एक्टिवा से पहुंचे और उस पर गोली चला दी गोलीे उसके बाएं हाथ पर लगी. शिकायतकर्ता शिवा दमोह में कल्लू रैकवार हत्याकांड का मुख्य आरोपी था.
इसके द्वारा दमोह में कल्लू की हत्या की गई थी और वर्तमान में वह जमानत पर बाहर हैं. जिन पर गोली चलाने का आरोप है वह हत्याकांड के गवाह और फरियादी है. माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा हैं. प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.