लखनऊ, 20 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जिसने बाबा साहेब अंबेडकर के राजनीतिक सफर को समाप्त करने की कोशिश की थी।
नरेंद्र कश्यप ने आईएएनएस से कहा, “आखिर कांग्रेस किस मुंह से बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान की बात कर रही है। यह वही कांग्रेस है, जिसने 1951-52 के पहले चुनाव में बाबा साहेब को हराकर उनकी राजनीतिक यात्रा को रोकने का काम किया था। आज यह पार्टी बाबा साहेब के सम्मान की बात कर रही है। इस पार्टी को बाबा साहेब के सम्मान की बात करने का कोई भी नैतिक हक नहीं है।”
अमित शाह से माफी की मांग कर रही कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री ने कहा, “आखिर अमित शाह के बारे में कांग्रेस क्या साबित करना चाह रही है।”
उन्होंने कहा, “देश इस बात को भलीभांति जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब अंबडेकर के सम्मान को बढ़ाने के लिए अनेक काम किए हैं। बाबा साहेब अंबेडकर के जन्म स्थान से लेकर उनसे जुड़े सभी स्थानों को पुनर्स्थापित करके उनके सम्मान को बढ़ाया गया। ऐसी स्थिति में मुझे बिल्कुल भी नहीं लगता है कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर कोई विश्वास करेगा।”
नरेंद्र कश्यप ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा से ही अपराधियों को संरक्षण दिया है। यह पार्टी हमेशा से ही अपराधियों के साथ खड़ी रही है और मौजूदा समय में बहुत सारे नेता समाजवादी पार्टी में हैं। बहुत सारे अपराधी समाजवादी पार्टी में रहकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते हैं। संभल की घटना इसका ताजा उदाहरण है। संभल के नेता चोरी से बिजली जलाकर अपनी पार्टी के किरदार को पूरा कर रहे हैं और हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि संभल वह जगह है, जहां पर 46 साल बाद मंदिर में लोगों ने पूजा की है।
उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि संभल में कुछ लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने का काम किया है। हिंदू धर्म को दबाने का काम किया है। लेकिन, अब धीरे-धीरे परतें खुल रही हैं और अब समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी “सबका साथ, सबका विश्वास” के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है।
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे