मुरादाबाद/पीलीभीत, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुरादाबाद और पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी केंद्र की तमाम सरकारी जांच एजेंसी का राजनीतिकरण कर दिया है। देश के जिस हिस्से में भाजपा की सरकार है, वहां के लोग उसकी नीतियों से परेशान हैं। कांग्रेस की सरकार की तरह वर्तमान भाजपा सरकार भी जातिवादी है। उसकी पूंजीवादी नीतियों के चलते गरीबों, दलितों और आदिवासियों और मुस्लिमों का शोषण हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यूपी में बसपा सरकार के दौरान सभी लोगों के लिए विकास के काम हुए। पूरे देश में दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण के तहत नहीं भरा जा रहा है।
मायावती ने कहा कि पीलीभीत और शाहजहांपुर में काफी संख्या में किसान हैं। भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान आए दिन आंदोलित रहता है। इस बार के लोकसभा चुनाव में इनकी जुमलेबाजी को जनता नकारने जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों, कमजोर तबकों, मध्यम वर्गों और मेहनतकश मजदूरों के लिए अच्छे दिन लाने में नाकाम साबित हुई है। मोदी सरकार ने सत्ता में रहने के दौरान कागजी गारंटी देने का काम किया, लेकिन, धरातल पर विकास के एक भी काम नजर नहीं आते हैं।
–आईएएनएस
विकेटी/एकेएस