वाराणसी, 23 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी अगवानी के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य लोग पहुंचे थे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं।
कार्यक्रम में क्रिकेट जगत की कई हस्तियां मौजूद हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास से पहले पीएम मोदी ने मिनी रोड भी किया।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर वाराणसी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर सचिन तेंदुलकर को स्पॉट किया गया। वाराणसी एयरपोर्ट पर सचिन लाल कुर्ते में नजर आए।
पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंचने से पहले एक्स पर लिखा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज होने जा रहे इन कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। इन परियोजनाओं से वाराणसी के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में और तेजी आएगी।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में दुनिया की सबसे प्राचीन श्रीमद्भागवत गीता के दर्शन करेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सरस्वती भवन में एक हजार साल पुरानी हस्तलिखित भागवत गीता संरक्षित है।
–आईएएनएस
विकेटी